Home » भारत » कहीं पुष्पवर्षा तो कहीं ढोल नगाड़े…काशी में PM मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम

कहीं पुष्पवर्षा तो कहीं ढोल नगाड़े…काशी में PM मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है, लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की अगवानी की। एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, यहां से ताज होटल तक उन्होंने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनका स्वागत करते रहे। कहीं फूल बरसाए गए, कहीं शंखनाद हुआ कर गर्मजोशी से उनका वेलकम किया गया।

रोड शो में दिखा जबरदस्त उत्साह उत्साहित भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने ड्राइवर से गाड़ी को पब्लिक के करीब ले जाने को भी कहा। कचहरी गोलघर चौराहे से गुजरते समय प्रधानमंत्री का काफिला धीमा हुआ तो लोगों ने पुष्पवर्षा करते रहे। एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। शहर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इसके बाद पीएम का काफिला होटल ताज पहुंचा, यहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की। दोनों नेताओं के बीच ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। इस बैठक में आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!