Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्लस भवनों, 56 मोबाइल पुस्तकालयों और सेवापुरी के बरकी गांव बने सरदार पटेल महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। मानसिक अस्पताल के सामने बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे। जिलेभर में बनने वाली और बन चुकी सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इसकी सूची बनाई जा रही है। इसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ही लोकार्पण व शिलान्यास वाली विकास परियोजनाओं की सूची फाइनल करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 अप्रैल को काशी आएंगे। पीएम रैली करेंगे। साथ ही काशीवासियों को 2500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। स्वास्थ्य से जुड़ी करीब 20 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच, इलाज की सुविधाएं बढ़ेंगी। पहले चरण में शहरी, ग्रामीण इलाकों की सीएचसी पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून की जांच के साथ ही दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। सीटी स्कैन हो जाएगा।
बिना किसी खर्च भेलूपुर में करवा सकेंगे डिजिटल एक्सरे स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर में अब मरीज बिना किसी खर्च डिजिटल एक्सरे करवा सकेंगे। इसके लिए यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीन लग गई है और बुधवार से एक्सरे की शुरूआत भी हो गई है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद अस्पताल के प्रभारी डॉ. क्षितिज तिवारी के देखरेख में संबंधित विशेषज्ञ मरीजों का एक्सरे करेंगे। यहां के साथ-साथ सभी सीएचसी पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून की सभी तरह की जांच की सुविधा मरीजों को दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
मानसिक अस्पताल परिसर में बनेगा मेडिकल कॉलेज, पहुंचे अधिकारी मानसिक अस्पताल परिसर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज बनने वाली जगह को देखने पहुंचे। इस दौरान कार्यदायी संस्था को नक्शे के अनुरूप मानसिक अस्पताल में पीछे की तरफ खेती की जमीन के साथ ही जर्जर वार्ड को तत्काल ध्वस्त करवाने को कहा। मेडिकल कालेज निर्माण के लिए पीडब्लयूडी को 150 करोड़ रुपए अवमुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री काशी आगमन के दौरान पीएम के परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते है। इस दौरान मानसिक असपताल के कार्यवाहक निदेशक, कार्यदायी संस्था के लोग भी मौजूद रहे।
सरकारी कर्मचारियों की मदद से रातोंरात मुफ्त में काट दी 15 बीघा फसल जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए मेंहदीगंज के रिंग रोड के पास किसान उर्धवेंदु पांडेय के खेत को लिया गया है। मुख्यमंत्री को रैली का स्थल दिखाना है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों की मदद से रातोंरात 15 बीघा फसल कटवाकर किसान के घर पहुंचा दी गई। सरकारी कर्मियों ने सुबह तक गेहूं की फसल काट दी और दोपहर तक गेह के बंडल बना दिए। बुधवार की दोपहर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जब तक प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण किया, तब तक फसल कट चुकी थी। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे सीधे यहीं पहुंचेंगे और निरीक्षण करेंगे। इधर दोपहर बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों भी पहुंचकर मुख्यमंत्री के लिए हेलिपैड बनाने का काम किया। इसके साथ ही बैरिकेडिंग का काम भी शुरू कर दिया गया।
