Home » ताजा खबर » काशी में अगले तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट, न्यूनतम दृश्यता 100 मीटर तक गिरी

काशी में अगले तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट, न्यूनतम दृश्यता 100 मीटर तक गिरी

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- काशीवासियों को अगले तीन दिनों तक घने कोहरे से सतर्क रहने की जरूरत है। जिले में मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। शनिवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जबकि रविवार और सोमवार को यलो अलर्ट घोषित किया गया है। शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे न्यूनतम दृश्यता घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई थी, जिससे सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया। हालांकि रात 8 बजे के बाद दृश्यता में कुछ सुधार हुआ और यह बढ़कर लगभग 500 मीटर हो गई।

कोहरे की चेतावनी के बीच काशी के मौसम में हल्की नरमी भी देखने को मिली। बीते 10 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बाद शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास रहा। धूप निकलते ही लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली और लोग लंबे समय तक धूप सेंकते नजर आए। वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह करीब 7 बजे तक जिले में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होने लगा। सुबह 9 बजे तक धूप निकलने से तापमान 20 डिग्री के पार चला गया।

दोपहर होते-होते मौसम में गर्माहट बढ़ी और दोपहर 2 बजे तक स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों को स्वेटर और जैकेट उतारने पड़े। हालांकि दिनभर करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं।यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस समय कोहरे के स्वरूप में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे की तीव्रता बदल रही है, जिससे दृश्यता में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

 

मौसम विभाग ने खासकर सुबह और रात के समय वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *