Home » भारत » काशी में बनेंगे 16 नए बिजली घर: PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 1200 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे; 1955 की क्षमता बढ़ेगी

काशी में बनेंगे 16 नए बिजली घर: PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 1200 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे; 1955 की क्षमता बढ़ेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

Varanasi  : बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए बिजली निगम की ओर से 16 नए बिजली घर बनाए जाएंगे। साथ ही 1200 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। 1955 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वह आगामी दौरे के दौरान बिजली से संबंधित 508 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। काम पूरा होने के बाद ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। ओवरलोड से ट्रांसफॉर्मर के फुंकने की समस्या खत्म हो जाएगी। बार-बार बिजली कटने की झंझट नहीं रहेगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से रिवैंप्ड योजना के तहत दो चरणों में काम कराया जाना है। पहले चरण के काम 508 करोड़ से होंगे। इसकी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। गाजियाबाद की कंपनी को काम मिला है। शिलान्यास के साथ ही बिजली घर बनाने और ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू होगा। शहरी क्षेत्र में ही सात नए बिजली घर बनाए जाने हैं। पांच उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

बोले अधिकारी बिजली निगम के विकास कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। नए ट्रांसफॉर्मर लगवाए जाएंगे। केबल डाले जाएंगे। नए बिजली घर बनेंगे। -अनिल वर्मा, मुख्य अभियंता

सिगरा स्टेडियम में कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं पीएम संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा के कायाकल्प का काम भी अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान यहां कार्यों को देखने आ सकते हैं। नए सिरे से करीब 320 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी। प्रशिक्षण जाने के साथ ही रहने की सुविधा भी रहेगी। क्रिकेट पिच, फुटबॉल मैदान, लॉन टेनिस, बैडमिंटन का कोर्ट भी बनाया जा रहा है।

एक नजर में…

– 33/11 केवी उपकेंद्र 85

– 132 कवी उपकेंद्र 10

– 220 केवी उपकेंद्र 04

– 400 केवी उपकेंद्र 01

– जिले में कुल उपभोक्ता 737078

– ट्रांसफॉर्मर 26770

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!