वाराणसी। चालू वित्तीय वर्ष मे सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू, योजनान्तर्गत 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यंत्रों की विकासखण्डवार लक्ष्य से अधिक हुई बुकिंग में लाभार्थी कृषकों के चयन हेतु ई-लॉटरी, 07 अगस्त को विकास भवन सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे जिला स्तरीय कार्यकारी समिति एवं सम्बन्धित कृषक बन्धुओं केे समक्ष होगा। संबंधित कृषक बन्धु ई-लॉटरी प्रक्रिया में निर्धारित तिथि, स्थल पर ससमय प्रतिभाग करे।
