PNC Infratech Share Price: आज सुबह शेयर बाजार में एक स्मॉल-कैप कंपनी PNC Infratech का शेयर अचानक तेजी से चढ़ा और करीब 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ 331.80 रुपये तक पहुंच गया. यह उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी को सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC से एक बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह एक ऐसा शेयर है जिसमें 25.60 फीसदी की हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड के पास है,कंपनी ने बताया कि वह NHPC द्वारा निकाली गई 1200 मेगावाट (MW) की इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली में सबसे कम कीमत देने वाली कंपनियों में से एक रही. इस प्रोजेक्ट में 600 मेगावाट / 2400 मेगावाट-घंटा की एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) की भी सुविधा शामिल है |
