Home » शहर » चंदौली के अलीनगर पुलिस का शानदार गुड वर्क….

चंदौली के अलीनगर पुलिस का शानदार गुड वर्क….

Facebook
Twitter
WhatsApp

चंदौली I अलीनगर पुलिस टीम आलमपुर नहर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक वाहन से एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर वाराणसी की तरफ से आ रहा है। तथा बिहार लेकर जा रहा है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पंचफेड़वा रिंग रोड़ पुल के पास पहुंच कर वाराणसी की तरफ से आने वाली गाडियों की चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर में एक ट्रक (वाहन संख्या UP65ET0688) वाराणसी की तरफ से आती हुयी दिखायी दिया। उक्त ट्रक को पुलिस टीम द्वारा रोककर चालक को पकड़ लिया गया। ट्रक को चेक किया तो ट्रक के डाले व ड्राइबर केबिन के बीच में बने रैक में कुल 37 बण्डल (कुल वजन बण्डल सहित 79.500कि.ग्रा.) अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपचन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी बहेवा थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीब 50 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्तानीय द्वारा मु.अ.सं. 0015/2026 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *