Home » शहर » चंदौली पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर 14 नशेबाजी करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

चंदौली पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर 14 नशेबाजी करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों व अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *