चैनपुर क्षेत्र में सहकारिता को नए स्वरूप में मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। बैना, चौना, धनखोर और कोंगा — इन चार ग्रामों की संयुक्त सहकारी समिति बी-पैक्स चौना के गठन तथा अध्यक्ष, डायरेक्टर एवं सचिव पदों के चयन हेतु रविवार को एक भव्य आमसभा का आयोजन किया गया है।
यह सभा दोपहर 12 बजे से बहराडोल स्कूल के समीप स्थित चौतरा पर आयोजित होगी।
इसमें चैनपुर बी-पैक्स समिति के सभी डायरेक्टरगण, चारों ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्रामीण सदस्य एवं क्षेत्र की आम जनता को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
समिति के अध्यक्ष श्री भागीरथी गुप्ता ने बताया कि सरकार की सहकारिता नीति के तहत नई समिति का गठन क्षेत्रवासियों के लिए लाभदायक साबित होगा। इससे किसानों एवं आम लोगों को बीज, खाद, ऋण एवं अन्य सहकारी सेवाएं अब अधिक सुगमता से प्राप्त होंगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की—
“अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सभा को सफल बनाएं और अपने क्षेत्र के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करें।”
सभा में आगामी विकास योजनाओं एवं सहकारिता गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
Author: Rajesh Sharma
.






