Home » शहर » छठा विवाह करने से पहले थाने पहुंच गई पांचवीं पत्नी, खोला बड़ा राज

छठा विवाह करने से पहले थाने पहुंच गई पांचवीं पत्नी, खोला बड़ा राज

Facebook
Twitter
WhatsApp

गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर निवासी पांच शादियां की। छठवीं शादी की तैयारी में था। आरोपी की पांचवीं शिक्षिका पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। जबकि पत्नी बरेली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी की शिकायत पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल, मां व जेठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी का आरोप है कि उसका हेड कॉन्स्टेबल पति पहले 4 शादियां कर चुका है। जिसे उसने तलाक नहीं दिया। उसके बाद उसने मुझसे 5वीं शादी की और अब छठवीं शादी करने की तैयारी में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की कि वह बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत है। उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में समन सेल में तैनात है। शिक्षिका का आरोप है कि शादी के बाद से पति शराब पीकर अतिरिक्त दहेज की मांग करता है और मांग पूरी न होने पर मारपीट करता है। आरोप है कि जेठ प्रशांत कुमार व सास सतवीरी भी शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसको लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में कई बार वार्ता हो चुकी है। शादी के लगभग एक साल बाद महिला को जानकारी हुई कि उसके पति राहुल ने उससे पहले चार शादियां कर रखी हैं। इससे पीड़िता परेशान हो गई। कुछ दिन बाद शिक्षिका को पता चला कि उसका पति एक और महिला के संपर्क में है और छठी शादी करने की तैयारी में है। जिसका उसने विरोध किया, तो आरोपी ने बरेली पहुंचकर पीड़िता से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका का गर्भ भी गिर गया। आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और मायके में छोड़कर भाग गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी महिलाओें को धोखा देकर शादी करता है और फिर उनका उत्पीड़न करता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!