जर्मनी के अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung (FAZ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बार-बार मोदी से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन प्रधानमंत्री ने जानबूझकर उनसे बात नहीं की. मोदी ट्रंप के “एकतरफा समझौते” वाले तौर-तरीके से बचना चाहते हैं. ट्रंप पहले भी वियतनाम के साथ बिना पूरी सहमति के सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेड डील का ऐलान कर चुके हैं. मोदी ऐसी किसी स्थिति में नहीं फंसना चाहते.
