राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद भारतीय खेल जगत के गौरव हैं और उनकी उपलब्धियां सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया।कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्र प्रवीण शुक्ला ने सभी को सामूहिक शपथ दिलाई, वहीं छात्रा प्रीति पांडेय ने अपने प्रभावशाली भाषण के माध्यम से मेजर ध्यानचंद जी के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।

Author: Rajesh Sharma
.