राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर,सोनभद्र:- डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में नर्सरी एवं जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ और खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनसे बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने महात्मा हंसराज जी के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे महान शिक्षाविद, समाज सुधारक एवं वैदिक ज्ञान के प्रचारक थे। साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बच्चों के प्रति प्रेम और उनके आदर्शों को भी छात्रों के समक्ष रखा।

प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिकाएँ कार्यक्रम का आकर्षण रहीं। नर्सरी समूह की शिक्षिकाओं और शालिनी श्रीवास्तव ने जंक फूड, फास्ट फूड तथा मोबाइल के दुष्प्रभावों पर नाटिका प्रस्तुत कर छात्रों को जागरूक किया। वहीं वरिष्ठ शिक्षकों ने अंशु प्रिया पांडेय के साथ मिलकर महात्मा हंसराज जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रेरणादायक नाटिका प्रस्तुत की।
दिन का मुख्य आकर्षण यह रहा कि बाल दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा तथा सभी गतिविधियों की जिम्मेदारियाँ शिक्षकों ने स्वयं निभाईं, जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की खुशियों, सीख और उल्लास से गूंजता रहा।
Author: Rajesh Sharma
.






