Home » शहर » डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में विज्ञान एवं साइबर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं सम्पन्न, छात्रों ने दिखाया कौशल

डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में विज्ञान एवं साइबर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं सम्पन्न, छात्रों ने दिखाया कौशल

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर,सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न समूहवार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अनुच्छेद लेखन, आर्टिकल लेखन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा साइबर सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने किया। उन्होंने विज्ञान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान जहां चिकित्सा, संचार और परिवहन के क्षेत्र में निरंतर लाभ पहुँचा रहा है, वहीं साइबर सुरक्षा आज की प्रमुख आवश्यकता बन गई है और जागरूकता ही इसका सर्वोत्तम समाधान है।

कक्षा तृतीय से पंचम तक अनुच्छेद लेखन तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक हिंदी व अंग्रेजी में अनुच्छेद एवं आर्टिकल लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कक्षा छठवीं से आठवीं तक आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में दयानंद सदन ने प्रथम, अरविंदो सदन ने द्वितीय तथा विवेकानंद एवं श्रद्धानंद सदन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साइबर सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के प्रतिभागियों में विवेकानंद सदन प्रथम, अरविंदो सदन द्वितीय तथा दयानंद एवं श्रद्धानंद सदन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन अश्मि शुक्ला एवं दीपांशी कुशवाहा ने किया। परिणाम संयोजन में राजीव लोचन एवं मीनू सिंह सक्रिय रहे, जबकि तकनीकी व्यवस्था में संतोष सहाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीसीए प्रभारी मंजु शुक्ला ने सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संयोजन किया।

अंत में प्राचार्या महोदया ने छात्रों के साथ हवन-भजन कर सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का संदेश दिया।
सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं और छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की गई।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!