Home » शहर » डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ओबरा में देशप्रेम की गूंज के साथ गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ओबरा में देशप्रेम की गूंज के साथ गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
ओबरा/सोनभद्र :-गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ओबरा में समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के भावों के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी.के. सिंह (S.E.) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा तिलक, पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार पांडेय जी की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी एवं सामूहिक राष्ट्रगान से वातावरण को गौरवपूर्ण बना दिया।
मुख्य अतिथि श्री डी.के. सिंह ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन तथा शिक्षा के महत्व पर प्रेरक विचार व्यक्त किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने “यह देश है वीर जवानों का”, “माटी को माँ कहते हैं”, “रंग दे बसंती”, “वंदे मातरम्”, “मेरे देश की धरती”, “हम इंडिया वाले” जैसे देशभक्ति गीतों पर नृत्य व भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। तलवारों पर शानदार प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार पांडेय जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र। हमारी संस्कृति, एकता और अखंडता विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। राष्ट्रीय ध्वज हमारे गौरव और संप्रभुता का प्रतीक है, जिसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश तथा विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरोज यादव द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें