Home » शहर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)

शक्तिनगर/ सोनभद्र:-पौराणिक, ऐतिहासिक एवं समाज सहायक का चरित प्रस्तुत कर प्रतिभागियों ने किया सभी को मंत्र मुग्ध।
डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुईl जिसमें ई ई डी पी लेवल 1 और 2 के अंतर्गत नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के छात्रों ने फल एवं सब्जी विक्रेता, समाज सहायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पौराणिक चरित तथा बेस्ट ऑफ वेस्ट आदि विषयों पर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l
ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सर्वप्रथम सभी नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि देश की नीव देश के युवाओं की शिक्षा पर निर्भर है l शिक्षा ही मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र है तथा छात्र सहयोग में समर्पित अभिभावकों की सराहना भी की lफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा में राध्या मिश्रा जहां तृतीय रही वहीं सक्षम कुमार द्वितीय स्थान पर रहे तथा अद्विका पांडे ने प्रथम स्थान अर्जित किया l एल के जी से आरना पांडे जहां तृतीय रही वहीं ऋषभ ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा अनीश एवं आरोही ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुति दी l यूकेजी से अन्वया शर्मा जहां तीसरे स्थान पर रही वहीं ऋषिका बंसल तथा आयांश कुमार ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा अमृता झा प्रथम स्थान पर रही कक्षा प्रथम से आरुष जायसवाल नित्या रमन जहां तृतीय स्थान पर रहे वहीं प्रज्ञान सिंह तंवर और कार्तिक डे ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा समृद्धि ने प्रथम स्थान अर्जित कर कार्यक्रम में निखार लाया कक्षा द्वितीय से भव्या श्रीवास्तव ने जहां तृतीय स्थान अर्जित किया वहीं सत्यम गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे तथा हिमांश सोनी ने प्रथम स्थान अर्जित कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए कार्यक्रम प्रभारी मीनू सिंह के दिशा निर्देशन में बच्चों ने सर्वोत्तम प्रस्तुति दी l
नन्हे- मुन्ने छात्र आयुष एवं आयांक सिंह ने मंच संचालन किया तथा ई ई डी पी शिक्षिका के रूप में अनीता मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, कमल सिंह, नीतू शेखावत, दीपमाला, नेहा तिवारी, मीनू सिंह, श्वेता सिन्हा दीक्षा चौबे तथा प्रिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने कक्षा छठवीं के छात्रों तथा शिक्षकों के साथ हवन- भजन कर वातावरण की पुष्टि भी की | कार्यक्रम निर्णायिका के रूप में जहां अंशु प्रिया तथा रूपाली ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं रिजल्ट कंपाइलर के रूप में राजीव लोचन की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
आज ही एन सी एल खड़िया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “यंग अचीवर्स टॉक” शो भी आयोजित किया गया जिसमें आई ए एस और सी डी ओ, सोनभद्र, श्रीमती जागृति अवस्थी मैडम ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों से बात की और उनके जिज्ञासा को शांत किया | कार्यक्रम में डी ए वी स्कूल यू पी जोन डी की ए आर ओ/ प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय जी ने भाग लिया और धन्यवाद ज्ञापन किया |
सभी कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहे l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!