सोनभद्र। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एकल नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लियाl
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि संगीत और नृत्य व्यक्ति की मौलिक प्रतिभा का परिचायक हैl यह एक कला है जिसके लिए अभ्यास आवश्यक हैl
कक्षा तृतीय से पंचमी में आयुष मिश्रा श्रद्धानंद सदन से जहां तृतीय रहे वही शिवम गुप्ता दयानंद सदन से द्वितीय रहे तथा दिव्यांश रत्नाकर अरविंदो सदन से प्रथम रहे lकक्षा छठवीं से आठवीं में ओम अग्रहरि विवेकानंद से जहां तृतीय रहे वही विनय तिवारी दयानंद सदन से द्वितीय रहे तथा श्रद्धानंद सदन से आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपने सदन को गौरवांवित कियाl कक्षा नवी से 12वीं में गौरव साकेत अरविंद सदन से जहां तृतीय रहे वही कुमार गौरव दयानंद सदन से द्वितीय रहे तथा आर्यन रजक ने अरविंदो सदन से प्रथम स्थान अर्जित कर अपने सदन की गरिमा बढ़ाई l
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अश्मि शुक्ला एवं दीक्षा द्विवेदी जी ने जहां कुशलता पूर्वक निभाया वही निर्णायक एवं परिणाम संयोजक की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही l
कार्यक्रम सफल तथा सराहनीय रहा l

Author: Rajesh Sharma
.