Home » शहर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज वरिष्ठ इतिहास शिक्षक श्री अनिल कुमार जी का विदाई समारोह संपन्न हुआ

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज वरिष्ठ इतिहास शिक्षक श्री अनिल कुमार जी का विदाई समारोह संपन्न हुआ

Facebook
Twitter
WhatsApp

कर्म ही सफलता का मूल मंत्र

शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज वरिष्ठ इतिहास शिक्षक श्री अनिल कुमार जी का विदाई समारोह संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम हिंदी शिक्षिका श्रीमती सरोजनी मिश्रा ने ( लेकर विदाई तुम जा रहे हो, बिछुड़ने के गम में हम रो रहे हैं) गीत के माध्यम से जहाँ अपनी विदाई गीत प्रस्तुत की वहीं इतिहास शिक्षक डॉक्टर ए एम् सिंह ने (कहीं दूर जब दिन ढल , साँझ की दुल्हन बदन चुराए) गीत के माध्यम से भी बिछुड़ने की भावनाएं व्यक्त की l
अनिल कुमार जी ने अपने संबोधन में अपने विद्यालय जीवन की चर्चा – परिचर्चा करते हुए गीता के श्लोक के माध्यम से कर्म के प्रति सदैव सचेत रहने की जहां सीख दी वहीं यह भी बताया कि हमारा कर्तव्य है कि हम पठन- पाठन को अपना व्यसन बनाएं l
तदुपरांत प्राचार्या महोदया ने अपने आशीर्वचन में वरिष्ठ इतिहास शिक्षक श्री अनिल कुमार जी को जहां शुभकामनाएं दी वहीं यह भी बताया कि शिक्षक और वकील कभी रिटायर नहीं होते l साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के नए शिक्षकों को कर्मठता की प्रेरणा भी दी l
कार्यक्रम संचालन इतिहास शिक्षक श्री राजीव चक्रवर्ती जी ने बखूबी निभाया l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!