Home » शहर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन,आदित्य कुमार हुए हेड बॉय एवं स्वाति तिवारी बनी हेड गर्ल

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन,आदित्य कुमार हुए हेड बॉय एवं स्वाति तिवारी बनी हेड गर्ल

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक – वार्ता हब)
शक्तिनगर/सोनभद्र,:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज सत्र 2025 – 26 के लिए चयनित विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डी ए वी गान से हुआ तदुपरांत अश्मि शुक्ला के निर्देशन में छात्राओं ने हनुमान चालीसा पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सरसता में चार चांद लगाए।
मुख्य अतिथि श्री अमरेंद्र जी प्रबंधक (कार्मिक) ने नवनिर्मित विद्यार्थी परिषद की टीम को कर्तव्य बोध कराते हुए जहां स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, (बॉयज, गर्ल्स) जूनियर एवं सीनियर ग्रुप को बैज एवं बंद पहना कर कर्तव्य बोध कराया वहीं प्रत्येक सदन से हाउस कैप्टन एवं वाइस हाउस कैप्टन का बैज एवं बंद पहनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौपी।
तदुपरांत जूनियर ग्रुप से जहां वंश गर्ग एवं मान्या श्रीवास्तव जूनियर हेड बॉय एवं जूनियर हेड गर्ल तथा शौर्य सिंह एवं सानवी पांडेय डिप्टी हेड बॉय एवं डिप्टी हेड गर्ल चयनित हुई वहीं सीनियर ग्रुप कक्षा 11वीं से सुंदरलाल यादव एवं नेहा पांडे डिप्टी हेड बॉय एवं डिप्टी हेड गर्ल्स चयनित हुई तथा कक्षा 12वीं से आदित्य कुमार हेड बॉय एवं स्वाति तिवारी ने हेड गर्ल का खिताब जीतकर विद्यालय में अपनी पहचान बनाई।
मुख्य अतिथि ने चयनित विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को बैज एवं बंद पहनाकर उन्हें अपने विद्यालय के कार्यों एवं कर्तव्यों का बोध कराते हुए शपथ ग्रहण कराया तथा अपने संबोधन के माध्यम से सभी को अपने कार्य क्षेत्र में बढ़कर आगे आने का संदेश दिया।
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने नवनिर्मित विद्यार्थी परिषद के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल में भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान पी ई टी अल्पना शर्मा, निखिल दत्ता, सभी सदन के हाउस मास्टर एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रही l मतदान चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक श्री राजीव चक्रवर्ती एवं डॉ.आनंद मोहन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला एवं श्रीमती अश्मि शुक्ला ने बखूबी निभाया।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!