हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता महेश बाबू को 28 अप्रैल सुबह 10:30 बजे हैदराबाद ऑफिस में पेश होने का समन भेजा है। मामला हैदराबाद की रियल एस्टेट कंपनियों – साई सूर्या डेवेलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़ा हुआ है। महेश बाबू को इन कंपनियों के एक प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर ₹5.9 करोड़ की रकम मिली थी – ₹3.4 करोड़ चेक से और ₹2.5 करोड़ नकद। ईडी को शक है कि नकद भुगतान मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा हो सकता है। यह समन उस वक्त आया जब डेवलपर के यहां छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। अब ईडी जांच कर रही है कि महेश बाबू की छवि का इस्तेमाल आम निवेशकों को आकर्षित करने और ठगने में तो नहीं हुआ। छापेमारी में लगभग ₹100 करोड़ के लेनदेन के सबूत और ₹74.5 लाख नकद भी जब्त हुए थे।
