Home » शहर » त्रिवेणी एकस्प्रेस में मची भगदड़

त्रिवेणी एकस्प्रेस में मची भगदड़

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र:-सोनभद्र जिले के करमा में प्रयागराज से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहिए में अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे लेकर यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों की ड्राईवर के सुझबुझ से अनहोनी होते होते बची। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत मंगलवार को दोपहर डिलही के समीप त्रिवेणी एकस्प्रेस में आग लगे जैसा धुआं ट्रेन के चक्के से निकलने लगा ड्राईवर के सूझ बूझ से सही समय पर काबू पा लिया गया। सभी यात्रीय सुरक्षित हैं। इस घटना से यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। यात्री ट्रेन छोड़ कर बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग मिर्जापुर सोनभद्र पर आकर सवारी गाड़ी में बैठ कर अपने गंतव्य तक गए। यात्रियों की मानें तो इस ट्रेन में दो बार धुआं उठा था। पहले लूसा और फिर करमा में हुआ। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नही हुआ है। सभी लोग ट्रेन से उतर गए थे। कुछ लोग बस से चले गए। आग किस कारण लगी कुछ पता नही चल पाया। धुआं किस कारण से निकल रही थी कोई बताने को तैयार नहीं था। इस सम्बन्ध में सेल फोन पर बातचीत खैराहि स्टेशन मास्टर बी पी सिंह ने कहा कि ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गए थे। जिसके कारण धुएं उठने लगे थे। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेन चोपन के लिए रवाना हो गई।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!