वाराणसी : श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.04.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बरहीकला के पास से मु0अ0सं0-037/25 धारा 105,191(2),190 बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र फूलचन्द, निवासी ग्राम नान्हूपुर बरही कला, थाना फूलपुर, जिला वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
घटना का विवरण- दिनांक 01.02.2025 को, वादी मुकदमा का भाई मन्दीप सोनकर मोटर साइकिल से नेवडिया जा रहे थे, तभी रास्ते में नेनूहापुर के पास बाइक से धक्का लगने पर अभियुक्तगण ने उनकी बुरी तरह से मार-पीट कर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए B.H.U ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- राजकुमार पुत्र फूलचन्द, नि. ग्राम नान्हूपुर बरही कला, थाना फूलपुर, जिला वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0-037/25 धारा 105,191(2),190 बीएनएस थाना फूलपुर, गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- 01. उ0नि0 रविप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी कठिराव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
02. उ0नि0 रितेश कुमार- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
