वाराणसी : श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले जाने व अपहृता को एक कमरे में बन्द कर देने वाले वांछित अभियुक्त जिम्मेदार पुत्र बालमुकुन्द को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 02.04.2025 को ग्राम वाजिदपुर थाना बड़ागाँव कमि0 वाराणसी की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को अभियुक्त जिम्मेदार पुत्र बालमुकुन्द निवासी गोबरहा थाना चौबेपुर वाराणसी द्वारा बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैटाकर अपहृता को एक कमरे में बन्द कर दिया गया था । जानकारी मिलने पर अपहृता के परिजन अपहृता को अपने साथ घर ले गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की तलाश थाना बड़ागाँव पुलिस कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचित किया गया कि उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त कोईराजपुर अण्डरपास के पास खड़ा है और कही जाने कि फिराक में है । इस सूचना पर थाना बड़ागाँव पुलिस बल द्वारा अभियुक्त जिम्मेदार पुत्र बालमुकुन्द निवासी गोबरहा थाना चौबेपुर वाराणसी को कोइराजपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त से उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताया कि वह दिनांक 02.4.2025 को 03.00 बजे दोपहर के आस पास वाजिदपुर की रहने वाली एक नाबालिक लडकी को मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गया था और उस लडकी को ले जाकर एक कमरे में बन्द कर दिया । बाद में जानकारी मिलने पर अपहृता को उसके परिजनो अपने साथ ले गये । आज पकडे जाने की डर से भाग रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – जिम्मेदार कुमार पुत्र बालमुकुन्द निवासी ग्राम गोबरहा थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 0153/2025 धारा 137(2),87/127(2) बीएनएस थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी ।
पुलिस टीम का विवरण- 1. श्री अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार राय चौकी प्रभारी हरहुआ थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 मुकेश चौहान थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 लालजी कुमार थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।
