वाराणसी। नई सड़क से चौक थाने जाने वाली दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए शासन ने दो करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया है। और राशि अप्रैल माह के अंत तक भेजी जाएगी जिससे सड़क चौड़ीकरण काम तेजी से हो सके।
लोक निर्माण विभाग को टेंडर निकालने के साथ तेजी से काम कराने को कहा गया है। नगर निगम से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने के बाद राजस्व विभाग से स्वामित्व का ब्यौरा आने का इंतजार किया जा रहा है। बिजली विभाग को बिजली के तार और खंभे शिफ्ट करने के लिए सर्वे करने को कहा गया है।
काशी में बढ़ते पर्यटक और उनकी सुविधा को लेकर शहर में कई योजनाएं धरातल पर आ चुकी हैं और कई पर तेजी से काम चल रहा है। प्रयागराज कुंभ के बाद लौटी भीड़ को नियंत्रित करना जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस को किसी चुनौती से कम नहीं था। पिछले दिनों बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक करने के साथ दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मांगा था। लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में 650 मीटर लंबी दालमंडी सड़क की चौड़ाई के लिए 220.59 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।
जलकल से मांगी जाएगी सीवर लाइन की डिजाइन दालमंडी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां किसी तरह सकरी गलियों में सीवर लाइन डाली गई है। कई गलियों में रहने वालों ने खुद सीवर लाइन डाली है। नई सड़क से चौक थाने तक जाने वाली सड़क की सीवर लाइन अक्सर जाम रहती है। जलकल विभाग विभाग किसी तरह काम कराता है, ऐसे में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करने से पहले सीवर लाइन डाला जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने जलकल विभाग से डाले गए सीवर लाइन का डिजाइन मांगा है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने वहां की भौगोलिक स्थिति देखकर सीवर लाइन डालने की तैयारी किया है जिससे भविष्य में सीवर की समस्या नहीं आए।
एक नजर में – कुल लागत-220.59 करोड़ रुपये, सड़क की लंबाई-650 मीटर, सड़क की चौड़ाई-17 मीटर,किनारे बनेंगे नाली और डक्ट,सूचनात्मक लगेंगे बोर्ड
ऐसे खर्च होगी राशि – मार्ग की लागत (सिविल कार्य व रोड साइनेज) 1607.28 लाख रुपये,जीएसटी व कास्ट डिप्रियेशन आदि 313.43 लाख रुपये,यूटिलिटी शिफ्टिंग 723.83 लाख रुपये,भवन ध्वस्तीकरण व मुआवजा 12251.20 लाख रुपये,0.8080 हेक्टेयर जमीन मुआवजा 7163.73 लाख रुपये
