Home » चुनाव » दिल्ली के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान

दिल्ली के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली : दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। करीब 60.42% लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा रात 11:30 बजे तक का है। चुनाव में मतदान के बाद बुधवार शाम आए एग्जिट पोल अनुमानों में अधिकांश एजेंसियों ने भाजपा की सरकार बनने के संकेत दिए हैं।11 में से आठ एजेंसियों ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। सिर्फ दो एजेसियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना •जताई है। कांग्रेस को शून्य से तीन तक सीटें दी गई हैं। बुधवार शाम मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल अनुमान आने शुरू हो गए। हालांकि, ये असल नतीजे नहीं हैं। मतगणना शनिवार को होगी, तभी पता चलेगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी।जिन प्रमुख एजेंसियों ने अपने अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने की संभावना व्युक्त की है उनमें मेटराइज, जेवीसी, पोल डायरी, पीपुल्स इनसाइट, पी मार्क, चाणक्य स्ट्रेटेजीज, डीवी रिसर्च, पीपुल्स पल्स व एसएएस शामिल हैं। केवल दो एजेंसियों माइंड ब्रिक और वी. प्रिसाइड ने अपने पोल में आप को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!