Home » ताजा खबर » देवरिया जेल में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक की आशंका

देवरिया जेल में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक की आशंका

Facebook
Twitter
WhatsApp

देवरिया जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में तेज दर्द और अत्यधिक बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

देर रात अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर की हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए बेहतर इलाज के लिए रात करीब 2 बजे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हार्ट अटैक की आशंका सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में की गई प्रारंभिक जांच के दौरान चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। फिलहाल अमिताभ ठाकुर को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और जरूरी मेडिकल परीक्षण किए जा रहे हैं।डॉक्टरों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर की स्थिति को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ईसीजी समेत अन्य जरूरी जांच रिपोर्ट के बाद ही उनकी हालत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जेल प्रशासन अलर्ट घटना के बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। अमिताभ ठाकुर की सेहत को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चिंता जताई जा रही है।फिलहाल उनकी हालत को लेकर आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *