नगर निगम, वाराणसी का नवीन 6 मंजिल सदन भवन बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा इस सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान करते हुये प्रथम किश्त जारी कर दी गयी है। शासन द्वारा परीक्षणोपरान्त रु0 96.99 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 25 प्रतिशत धनराशि नगर निगम को अपने स्रोतों से उपलब्ध कराना होगा। नगर विकास विभाग के द्वारा कार्यदायी संस्था कन्स्ट्रक्सन एण्ड डिजाइन सर्विसेज (सी0एण्ड0डी0एस0) को नामित करते हुये 35 प्रतिशत राज्य सरकार अंश रु0 25.46 करोड़ अवमुक्त कर दिया गया है। सदन भवन परियोजना का निर्माण ई०पी०सी० मोड पर नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित मॉडल आर०एफ०पी० तथा एस० ओ०पी० के आधार पर नामित कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएसए उ०प्र० जल निगम (नगरीय) लखनऊ द्वारा समस्त निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। नगर निगम, वाराणसी में सदन भवन न होने के कारण विछले कई वर्षो से सदन की कार्यवाही टाउनहाल स्थित सभागार में किया जा रहा था। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के द्वारा अथक प्रयास करने के कारण नवीन सदन भवन बनने का रास्ता साफ हुआ है। यह नवीन भवन नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70 हजार वर्गफीट में बनेगा। इस सदन भवन में 300 पार्षदों की क्षमता का सदन हाल, महापौर कक्ष एवं कार्यालय, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खण्ड, सभी विभागों के लिये अलग-अलग विभागीय खण्ड, डाटा सर्वर सेन्टर, पी0आर0 सेन्टर, पावर बैकअप सिस्टम, डी0जी0 सेट, सी0सी0टी0वी0, स्पीकर, फर्नीचर, लिफ्ट, दिव्यांगजनो हेतु सुविधा, भूमिगत पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाईटिंग इत्यादि सभी सुविधाओं से सुसज्जित निर्माण कराया जायेगा। नवीन सदन भवन जिस भूमि एवं भवन पर निर्मित होना है, उस ओर के सभी कार्यालयों को दूसरे भवन में पूर्व में ही स्थानान्तरित किया जा चुका है। मा0 महापौर के द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इस नवीन सदन भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस भवन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप की जायेगी तथा प्रयास होगा कि शीघ्र ही नगर निगम को नया भवन प्राप्त हो सके।
