लखनऊ : निलंबित IAS-PCS अधिकारियों की बहाली,पैमाइश लटकाने के मामले में सरकार ने लिया फैसला,लखीमपुर के रिटायर्ड शिक्षक की जमीन से जुड़ा था मामला,जांच समिति को अफसरों की कोई गलती नहीं मिली,1 IAS और 3 PCS अधिकारियों का निलंबन वापस,13 नवंबर 2024 को हुए थे चारों अफसर निलंबित,IAS घनश्याम सिंह, PCS अरुण कुमार सिंह, विधेश सिंह और रेनू बहाल.
