मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपनी मेहनत, धैर्य और इच्छाशक्ति से अपने परिवार, समाज और बिहार को संवारने वाली करोड़ों जीविका दीदियां हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि 1.40 करोड़ से अधिक जीविका दीदियां अलग-अलग कामों से बिहार और देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। सीएम ने मुजफ्फरपुर का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि 44 जीविका दीदियों का क्लाउड किचन है। उनका सालाना टर्नओवर 3 करोड़ रुपये है,जबकि मुनाफा 50 लाख रुपये। वे सरकार को 15 लाख रुपये टैक्स देती हैं।
ऐसी करोड़ों जीविका दीदियां हमें प्रेरित करती हैं। नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि हमारा शुरू से मानना रहा है,कि आधी आबादी के उत्थान और सम्मान के बिना कोई समाज, कोई राज्य, कोई देश प्रगति नहीं कर सकता।






