राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र।डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज नेशनल स्पोर्ट्स डे (फिट इंडिया मूवमेंट) के अंतर्गत साइकिल रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि – “कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को स्वस्थ रहने और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश देना है।”
प्रतियोगिता में छात्रों ने पी.ई.टी. अल्पना शर्मा एवं निखिल दत्ता के निर्देशन में महाप्रबंधक कार्यालय तक साइकिल अभियान यात्रा निकाली। इस रेस में लगभग 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय पांडेय एवं संतोष सहाय का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की श्रृंखला में 29 अगस्त को प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय जी ने शिक्षकों संग हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत शपथ ग्रहण, भाषण, टीम गेम्स एवं मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन कर खेल दिवस की भावना को जीवंत किया गया। 30 अगस्त को आयोजित फिटनेस टॉक में ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती पांडेय जी ने अपने प्रेरणादायी विचारों से छात्रों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा – “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्वास्थ्य प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है और इसे बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम एवं शुद्ध आहार आवश्यक है।” डीएवी खड़िया में आयोजित यह नेशनल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और सभी ने इसे सराहनीय पहल बताया।

Author: Rajesh Sharma
.