Home » ताजा खबर » नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें: लोक गायिका के खिलाफ वाराणसी के 15 थानों में तहरीर, PM पर टिप्पणी का मामला

नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें: लोक गायिका के खिलाफ वाराणसी के 15 थानों में तहरीर, PM पर टिप्पणी का मामला

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कमिश्नरेट के तीन जोन के 15 थानों में 500 से ज्यादा तहरीर दी गई है। अकेले लंका थाने में ही 318 तहरीर पड़ी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष व साकेतनगर निवासी सुधीर कुमार सिंह ने लंका थाने की पुलिस को बताया कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लगातार अपमानजनक वीडियो बनाकर वायरल कर रही हैं। यह वाराणसी की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। पाकिस्तान की मीडिया नेहा सिंह राठौर को खूब दिखा रही है। इसलिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। अगर मुकदमा नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

श्री हनुमान सेना की तरफ से कमिश्नरेट पुलिस के अलग-अलग थानों में नेहा के खिलाफ मुकदमा कराने के लिए 500 से ज्यादा तहरीर दी गई है। पुलिस से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा मिला है। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार, कार्रवाई की जाएगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!