Home » शहर » पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या,पति सहित तीन गिरफ्तार

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या,पति सहित तीन गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र।थाना कोन पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 18.01.2025 को थाना कोन पर सूचना मिली की पड़रछ के जंगल में एक अज्ञात लड़की उम्र करीब 25 वर्ष का शव पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा मौके पर पहुँचकर उच्चाधिकारीयों को अवगत कराते हुए शव के शिनाख्त हेतु फोटो लेकर आस पास के लोगो से जानकारी करने का प्रयास किया परन्तु कुछ लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हुई,मौके पर ही फॉरेंसिक टीम व सर्विलान्स टीम को बुलाया गया जिससे शव का शिनाख्त किया जा सके। शव का शिनाख्त न हो पाने की दशा में नियमानुसार मृतका के शव के पंयातनामा की कार्यवाही कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढी मॉर्चरी हाऊस में रखवाया गया था।

अज्ञात महिला के शव के शिनाख्त कराने हेतु कस्बा कोन से तेलगुड़वा तक सीसीटीवी फुटेज लिया गया तथा लोगों से महिला का फोटो दिखाकर पहचान करने का सार्थक प्रयास किया गया। शव के शिनाख्त हेतु इलेक्ट्रानिक संचार के माध्यम वाट्सअप,फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि में प्रचार-प्रसार कराया गया तथा महिला के शव के पास से बरामद चप्पल ब्लू टैगा कम्पनी की पहचान हेतु ओबरा,डाला,कोन,खरौंधी, गढ़वा आदि क्षेत्रों में चप्पल की दुकानो पर जानकारी करने हेतु प्रयास किया गया। टीम बनाकर सोनभद्र,मीरजापुर,वाराणसी,गढ़वा क्षेत्रों में शिनाख्त हेतु भेजा गया था।
इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा यह बताया गया कि जो अज्ञात शव आपके यहां मिला है वह बजरमरवा गांव का है। इस सूचना पर थाना कोन पुलिस ने ग्राम बजरमरवा थाना खरौंधी(झारखण्ड) में पहुंचकर पूछताछ किया गया तो वहां पर निहोरा राम नाम के व्यक्ति ने अज्ञात शव की पहचान अपनी लड़की के रूप में की,शव को गम्भीरता पूर्वक तस्दीक करने हेतु परिजनों को जिला अस्पताल लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज भेजा गया। जहाँ पर निहोरा राम द्वारा तस्दीक किया गया कि यह शव उसकी बेटी अनूपा कुमारी का ही है।

दिनांक 21.01.2025 को निहोरा राम द्वारा थाना कोन पर अपनी लड़की अनूपा कुमारी की दहेज उत्पीड़न के संबंध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना कोन पर मु0अ0सं0-13/25 धारा 85/80(2)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम राजू रंजन राम आदि पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग के अनावरण के सम्बन्ध में मृतका अनूपा व उसके पति राजू व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन व साक्ष्य संकलन किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतका का पति राजू रंजन राम उसके दोस्त दीपक कुमार शर्मा व पीयूष शर्मा ने मिलकर अनूपा कुमारी की हत्या की है।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन मे थाना कोन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-13/25 धारा 85/80(2)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित आरोपियों राजू रंजन राम पुत्र राम आधार राम निवासी ग्राम हुसरू करिवाडीह थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड,दीपक कुमार पुत्र सुदामा शर्मा,पीयूष शर्मा पुत्र जसवन्त शर्मा निवासी ग्राम बहुअरा थाना कोन जनपद सोनभद्र को पानी टंकी हर्रा के पास कोन से गिरफ्तार कर विधिक करवाई की गई।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी राजू रंजन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी अनूपा कुमारी व अपने मित्रों दीपक कुमार व पीयूष शर्मा को फोन करके कोन में बुलाया था जहां से राजू अपनी पत्नी अनूपा के साथ लिफ्ट लेकर तथा दीपक व पीयूष एक मोटर साइकिल पर बैठकर कोन से रोगही पड़रछ जंगल में जाकर तीनों ने अनूपा कुमारी का गला दबाकर व पत्थर से सिर लड़ाकर हत्या कर दी थी।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!