Home » शहर » पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिलाध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार, महानगर की इनको दी जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिलाध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार, महानगर की इनको दी जिम्मेदारी

Facebook
Twitter
WhatsApp

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जनपद में महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई. इसी क्रम में सियासत का सबसे बड़ा केंद्र कहे जाने वाले वाराणसी के भी महानगर अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि जिला अध्यक्ष पद के नाम का अभी ऐलान नहीं किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद पर प्रदीप अग्रहरि को जिम्मेदारी दी गई है, वर्तमान में विद्यासागर राय वाराणसी के महानगर के अध्यक्ष रहे.

*प्रदीप अग्रहरि के हाथ में 2027 की कमान !*
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदीप अग्रहरि को वाराणसी महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया है. प्रदीप अग्रहरि 2014 से 2019 तक पूर्व में भी वाराणसी महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं . वर्तमान में यहा भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे. इनके कार्यकाल के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. पिछड़े समाज से आने वाले प्रदीप अग्रहरि का व्यापारी वर्ग में मजबूत पकड़ मानी जाती है. संगठन में भी अच्छी पैंठ के लिए माने जाने वाले प्रदीप अग्रहरि 2014 – 2017 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी महानगर में इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वाराणसी जनपद के बीजेपी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य पदाधिकारीयों की तरफ से प्रदीप अग्रहरि को बधाई दी गई है. महानगर अध्यक्ष पद के लिए 78 लोगों ने आवेदन किया था.

*जिला अध्यक्ष का तीसरा कार्यकाल*

बीजेपी वाराणसी का जिला अध्यक्ष पद को अभी होल्ड किया गया है. वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा हैं, जो लगातार तीन बार से पदभार संभाल रहे हैं. हंसराज विश्वकर्मा एमएलसी भी हैं. फिलहाल आने वाले समय में देखना होगा कि वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए किसे जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!