वाराणसी :- दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिका धाम में होने वाले दौरे को लेकर रविवार को भाजपा नेताओं ने निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पार्किंग, हैलीपेड और रास्तों को देखा। साथ ही ग्रामीणों से भी संपर्क किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा है।
पीएम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिका धाम क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी पीएम संसदीय क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। बताया कि जनसभा स्थल पर जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से जमीन को समतल करने का कार्य शुरु हो गया है।
