Home » Blog » पूर्वांचल के 10 जिलों में सड़क हादसों में 42 की मौत, बाप-बेटे और स्कूल प्रबंधक की भी गई जान

पूर्वांचल के 10 जिलों में सड़क हादसों में 42 की मौत, बाप-बेटे और स्कूल प्रबंधक की भी गई जान

Facebook
Twitter
WhatsApp

पूर्वांचल के दस जिलों में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 42 लोगों की मौत हो गई। मिर्जापुर में बहू की विदाई कराकर वाराणसी आ रहे परिवार की कार पलट गई। इसमें बाप-बेटे की मौत हो गई है। जौनपुर में स्कूल प्रबंधक की जान चली गई। हादसों में सबसे ज्यादा नौ मौतें मिर्जापुर और सात सोनभद्र में हुई हैं।

मिर्जापुर में बाप-बेटे सहित नौ की जान गई सोनभद्र के ओबरा से बहू को विदा कराकर घर लौटते समय वाराणसी निवासी परिवार हादसे का शिकार हो गया। मिर्जापुर में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर हनुमान घाटी के पास शुक्रवार की रात कार पलट गई। इसमें वाराणसी के शिवपुर निवासी त्रिलोकी नाथ केशरी (65) और उनके बेटे आदित्य उर्फ सीबू (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह हादसों में कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौधा निवासी निवासी प्रमोद (18), चुनार क्षेत्र के नुनौटी निवासी मुन्ना (60) और भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी सूर्यबली (54) की मौत हो गई। विंध्याचल में बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी अशोक कुमार द्विवेदी (57) की बाइक की टक्कर से जान चली गई।

लालगंज कटरा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बामी पेट्रोल पंप के पास बाइकों की टक्कर में रणजीत (30) और लालजी (30) की मौत हो गई। इसी तरह क्षेत्र के दुबार खुर्द गांव में अनिल (26) की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई।

सोनभद्र में सात की मौत सोनभद्र में अलग-अलग सड़क हादसों में संदीप चौहान (20), विक्की चौहान (28), सुजीत चौहान उर्फ चिरागन (19), नीरज (25) , प्रिंस गुप्ता (18), रवि कुमार (23) और विनोद (55) की जान चली गई।

जौनपुर में मामा-भांजे समेत तीन की मौत सड़क दुर्घटनाओं ने मामा-भांजे और दरोगा सहित चार लोगों की मौत हो गई। सुजानगंज के पढ़ुआ गांव के पास शनिवार को दोपहर एक अज्ञात कार ने बाइक सवार मामा अनिल (28 ) और उसके भांजे संगम (21) को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। इसी तरह मछलीशहर में स्कूल से घर लौट रहे प्रबंधक जितेंद्र सिंह (38) की हादसे में मौत हो गई।

चंदौली में बालिका की मौत पीडीडीयू नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय के समीप शुक्रवार की दोपहर कार ने सड़क पार कर रही दो बालिकाओं को कुचल दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों को मामूली चोट बताकर चिकित्सक ने घर भेज दिया। घर जाने के कुछ देर बाद निशा (11) की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मऊ में दो की जान गई मऊ में घोसी कोतवाली क्षेत्र के एरियासों गांव निवासी और एसी मेकेनिक ज्ञानेंद्र शर्मा (25 ) की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे ज्ञानेंद्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य हादसे में दिनेश की मौत हुई।

आजमगढ़ में दो की जान गई आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के घाघरा गांव के पास लाटघाट-रौनापार मार्ग पर बाइक से बेटी के घर जा रहे रोहुवार पांडेयपुरा गांव निवासी महादेव (70) की हादसे में मौत हो गई। वहीं, फूलपुर के जगदीशपुर गांव के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में भट्ठा मजदूर वीरेंद्र की मौत हो गई।

बलिया में पांच की हुई मौत बलिया के पंदह में खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा पोखरे के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राकेश भारती (28) निवासी खड़सरा की मौत हो गई। इसी तरह नरही थाना क्षेत्र के अंजोपुर गांव निवासी राजकुमार गिरी (39) और उसके दोस्त धर्मेन्द्र राम (32) निवासी कोट मझरिया की जान चली गई। रेवती में बाइक सवार अखिलेश प्रजापति (20) निवासी पियरौटा की पेड़ से टकराने से मौत हो गई। रसड़ा में कार की टक्कर से बाइक सवार हरेश कुमार (45) की मौत हो गई।

भदोही में छह की जान गई कोइरौना थाना क्षेत्र के मनीपुर इटहरा गांव के पास जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चचेरे भाई ओमप्रकाश (35) और महेंद्र प्रसाद (25) की मौत हो गई। दोनों प्रयागराज के हंडिया कोतवाली के गोपालपुर लमाही निवासी थे। ऊंज के बिछिया बनकट निवासी लालमनी (50) की मौत हो गई।

कोतवाली के मजजूदा निवासी बैंक मित्र वीरेंद्र सिंह लल्लर (40) की मौत हो गई। गोपीगंज कोतवाली के विशम्भरपट्टी गांव में दानुपुर मार्ग पर शिवकुमार बिंद (28) की जान चली गई। वह दिव्यांग था। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में हादसे में विजय शंकर यादव (35) निवासी शायर औराई की मौत हो गई।

वाराणसी में 5 की मौत हुई बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय के पास गढ़वा मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार वीरेंद्र प्रताप (35) और विशेन कुमार (30) की मौत हो गई। वहीं, बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यासबाग स्थित कॉलेज के पास बृहस्पतिवार की रात हादसे में शिवपुर निवासी कमलेश यादव की मौत हो गई। लोहता थाना क्षेत्र के मौढ़ेला दो बाइक की टक्कर में पवन प्रजापति (21) मौत हो गई। सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा चौराहे से बलुआ मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से ध्रुव राजभर (28) की मौत हो गई।

गाजीपुर में दो की जान गई गाजीपुर के फतेहपुर अटवा निवासी विशाल कुमार उर्फ बिट्टू (20) और सुहवल थाने के पटकनियां गांव निवासी नर्वेश सिंह यादव (46) की सड़क हादसे में मौत हो गई।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!