पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (OCL) और उससे जुड़ी इकाइयों को 611 करोड़ रुपये का शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के आरोप में जारी किया है. ED ने सोमवार को कहा है कि इस मामले में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य पेटीएम सहायक कंपनियों को नोटिस थमाया गया है,जांच में पाया गया कि ओसीएल ने सिंगापुर में फॉरेन इन्वेस्टमेंट किया और फॉरेन स्टेप-डाउन सहायक कंपनी के निर्माण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) को आवश्यक रिपोर्टिंग दाखिल नहीं की. इसमें आरोप लगाया गया है कि ओसीएल ने आरबीआई द्वारा निर्धारित उचित मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का पालन किए बिना विदेशी निवेशकों से फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) भी प्राप्त किया था|
टॉप स्टोरी
ज़रूर पढ़ें


मकर संक्रांति तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कुल बंद..
January 8, 2026


इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की..!
January 8, 2026
