वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित निजी अस्पताल के संचालक उदय वर्मा से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इससे पहले व्हाट्सएप पर 50 पेटी की मांग की गई थी। बाद में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। जंसा के रहने वाले चर्चित अपराधी का नाम लेकर धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। अस्पताल संचालक की तहरीर के आधार पर जंसा पुलिस ने केस दर्ज किया है। कपसेठी थाना क्षेत्र के रसूलहा निवासी और अस्पताल संचालक उदय वर्मा ने जंसा पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई और कहा गया कि 50 पेटी की व्यवस्था करो। जंसा के ही चर्चित अपराधी का नाम लेकर धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर हत्या कर दी जाएगी। इसी नंबर से मैसेज भी आया, जिसमें एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की।वहीं, व्हाट्सएप कॉल करने वाला जंसा क्षेत्र के अपराधी का बार-बार नाम ले रहा था। अस्पताल संचालक ने पुलिस को बताया कि इस तरह की धमकी से सपरिवार सहमा हुआ है। जंसा थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनजान नंबर का लोकेशन ट्रेस कराया जा रहा है।
पहले भी आ चुकी है रंगदारी की धमकी साल 2019 में भी कुंडरिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने इसी तरह से रंगदारी की मांग की थी, जिस मामले में संचालक के मुकदमे पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। बताया यह भी जा रहा है कि जिस चर्चित अपराधी के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है वह इस समय मुंबई के जेल में बंद है।
