उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। बुधवार को दिन में दक्षिणी यूपी व बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादलों का डेरा रहा। अब मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में तेज हवा संग हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके असर से इन इलाकों में तात्कालिक तौर पर अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में फिर से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ मामूली बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार हैं। जहां बूंदाबांदी के संकेत हैं, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर , मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
गर्मी बढ़ी नहीं, लेकिन उमस से छूटा पसीना राजधानी में बुधवार को दिन भर आमसान में बादलों की आवाजाही रही। बादलों की मौजूदगी की वजह से पूरे दिन उमस भरी गर्मी महसूस की गई। पंखे की हवा में भी पसीना छूटता रहा। दिन का अधिकतम तापमान बिना किसी बड़े उतार-चढ़ाव के मंगलवार जितना ही रहा। इसके उलट रात में गर्मी सामान्य से ज्यादा। न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बृहस्पतिवार को लखनऊ में छिटपुट बादलों की मौजूदगी के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है। शुक्रवार से मौसम की तल्खी बढ़ सकती है। इससे गर्मी में इजाफा हो सकता है और पारे में बढ़ोतरी के भी आसार हैं।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 36.9 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के उछाल के साथ 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
