प्रधानमंत्री अयोध्या से ध्वजारोहण कर देंगे पूरे विश्व को 25 नवंबर विवाह पंचमी को संदेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है निमंत्रण।
रामनगरी में ध्वजारोहण को लेक़र 5 दिन चलेगा धार्मिक अनुष्ठान,राम मंदिर पर केसरिया रंग का 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा ध्वज। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ध्वजारोहण का होगा कार्यक्रम सीमित।अयोध्या केंद्रित होगा यह उत्सव अयोध्या के ही अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि और साधु संत महात्माओं को भेजा जाएगा निमंत्रण। केसरिया रंग का होगा मंदिर का ध्वज,राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज पर होगा रामायण कालीन कोबेदार वृक्ष ,ओमकार और सूर्य का होगा ध्वज पर चिन्ह।







