दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ वैश्विक शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा, “25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये 25 करोड़ लोग एक नियो मिडिल क्लास (नव-मध्यम वर्ग) का हिस्सा बने हैं। ये नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं, नए सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे हैं… भारत की विदेश नीति का मंत्र बन गया है ‘इंडिया फर्स्ट’…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक जमाने में भारत की नीति थी कि सबसे समान रूप से दूरी बनाकर चलो। आज के भारत की नीति है कि सबसे समान रूप से करीब होकर चलो। दुनिया के देश भारत की राय को, भारत के नवाचार को, भारत के प्रयासों को आज जैसा महत्व दे रहे हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
पहले पासपोर्ट बनवाना कितना बड़ा काम था, कितना मुश्किल था, अब वो हालात पूरी तरह बदल गए हैं। पहले देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे आज इनकी संख्या 550 से ज्यादा हो गई है।”
