वाराणसी- सिगरा क्षेत्र के चन्दुआ छित्तुपूर वार्ड नंबर 1 में नगर निगम प्रोपर्टी टैक्स विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के तीन मकान एवं दुकानों को सीज कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद दास एवं शंकर प्रसाद की मकान का एक लाख से ऊपर का टैक्स बकाया था जिसकी नोटिस विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले भेजी गई थी लेकिन मकान मालिक द्वारा नोटिस का कोई जवाब ना देने के केश में आज विभाग द्वारा मकान सीज कर ताला लगा दिया गया। ऐसे ही क्षेत्र के और दो बकायेदारों पर भी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मकान सीज कर दिया गया।
