श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 0277/2025 धारा 205,319 (2), 318 (4) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अमृत रंजन पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी ग्राम बिहिया जनपद भोजपुर बिहार उम्र करीब 26 वर्ष को नेहरु मार्केट थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 05/08/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:- दिनांक 05.08.2025 को थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा जवाहर नगर में वांछित वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की जा रही थी कि सूचना मिली की नेहरु मार्केट में एक व्यक्ति जो पुलिस बूट पहना हुआ है, कमर पर हालिस्टर में पिस्टल लगाये हुआ है अपने आप को रेलवे पुलिस का दरोगा बता रहा है तथा दुकानदारो व लोगो पर दरोगा होने की धौस जमा रहा है। उक्त सूचना पर थाना सिगरा पुलिस टीम नेहरु मार्केट पहुँची तो देखा कि एक व्यक्ति जो सफेद रंग की पीटी टी-शर्ट ग्रे कलर की जीन्स व पुलिस बूट पहना हुआ है तथा बेल्ट में होलिस्टर लगा हुआ है जिसमें एक पिस्टल लगी हुई दिखाई दे रही है। पूछताछ करने पर अपना नाम अमृत रंजन पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी बिहिया भोजपुर बिहार बता रहा है तथा अपने आप को रेलवे सुरक्षा बल RPF/CIB/SI बताते हुए अपना पहचान पत्र दिखा रहा है जिस पर इण्डियन रेलवे का लोगो तथा अमृत रंजन की फोटो लगी हुई थी संदिग्ध नजर आने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो बता रहा है कि मैं पुलिस वाला नहीं हूँ मैं फर्जी पुलिस वाला बनकर लोगो पर धौस जमाता हूँ जिसके आधार पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछतांछ – पूछताछ करने पर अभियुक्त अमृत रंजन पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी बिहिया भोजपुर बिहार अपने आप को रेलवे सुरक्षा बल RPF/CIB/SI बताते हुए अपना पहचान पत्र दिखा रहा है दिखाये गये पहचान पत्र पर रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मण्डल पहचान पत्र RPF/CIB/SI नाम अमृत रंजन पोस्ट RPF/CIB/VARANASI DESIGNATION SUB INSPECTOR DIP 01.08.2025 PF NO. 1310062584 UNA NO. 2122341846 जिस पर इण्डियन रेलवे को लोगो तथा अमृत रंजन की फोटो लगी हुई है संदिग्ध नजर आने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो बता रहा है कि मैं पुलिस वाला नहीं हूँ मैं फर्जी पुलिस वाला बनकर लोगो पर धौस जमाता हूँ और कहीं – कहीं पुलिस वाला होने का फायदा मिल जाता है। कमर पर लगायी पिस्टल के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि ये नकली पिस्टल है जो मैने लगायी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-अमृत रंजन पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी ग्राम बिहिया जनपद भोजपुर बिहार उम्र करीब 26 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः दिनांक:- 05/08/2025 को, स्थानः नेहरु मार्केट थाना क्षेत्र सिगरा से।
बरामदगी का विवरण- 1. एक अदद कूट रचित रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मण्डल पहचान पत्र
2. एक अदद नकली पिस्टल मय होलिस्टर।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-1. श्री संजय मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 श्री पुष्कर दूबे चौ०प्र० रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. 30नि0 श्री विकल शाण्डिल्य चौ०प्र० काशी विद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 वीरेन्द्र यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 नीरज मौर्य थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का० चिन्ताहरण तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
