वाराणसी : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वाराणसी में थे। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के प्रदर्शन को आड़े हाथों लिया। कहा कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के पास धरना प्रदर्शन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। अब ये लोग सिर्फ प्रदर्शन ही करेंगे। जब यह लोग सत्ता में रहते हैं तब गरीब, कमजोर, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक की याद नहीं करते हैं। इन्हें रोटी, कपड़ा मकान, दवा याद नहीं आता। जब ये सत्ता से बाहर होते हैं, इनको कोई काम नहीं होता है। यह सब फिर यही सब ड्रामा करते हैं।
रहेंगे विदेश और यहां लड़ेंगे चुनाव गुजरात में बीजेपी को हराने वाले बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि राहुल गांधी पहले बिहार में आकर देख लें और जीतकर दिखाएं। वो रहेंगे, घूमेंगे विदेश और यहां लड़ेंगे चुनाव। बीजेपी गांव गांव घूम कर बूथ मजबूत कर रही, अपने संगठन की ताकत बढ़ा रही है और ये राहुल गांधी विदेश की हवा ले रहे हैं, ऐसे चुनाव लड़ेंगे वो।
सपा सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे लोग ईडी को कांग्रेस ने बनाया और अब वहीं परेशान हो रही है, इसे समाप्त कर देना चाहिए, अखिलेश द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे सवाल पर ओपी राजभर बोले कि जब उनकी सरकार थी तब खुद लोग समाजवादी पार्टी को गुंडों की सरकार कहती थी। अपराधी छुट्टा सांड की तरह घूमते थे। हमारी सरकार में अपराध पर अंकुश लगा है, बड़े अपराधी या तो जेल में हैं या कायदे से हैं। कोई अपराध करता है तो उसे 24 घंटे में पकड़ लिया जाता है।
बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार, कत्लेआम को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। हाईकोर्ट ने भी बंगाल हिंसा पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय रिजर्व बल मांगा है।






