Home » सोशल हलचल » बच्चों के लिए प्लास्टिक का टिफिन कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं |

बच्चों के लिए प्लास्टिक का टिफिन कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं |

Facebook
Twitter
WhatsApp

Plastic Tiifin for Kids: जब बच्चों को स्कूल भेजने की बात आती है तो मां-बाप हर चीज में सुविधा और रंग-बिरंगे विकल्पों को ध्यान में रखते हैं. ऐसा ही एक फैसला है, बच्चों के लिए टिफिन बॉक्स का चुनाव. अधिकतर माता-पिता प्लास्टिक के टिफिन इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि ये हल्के, सस्ते और आकर्षक डिज़ाइन वाले होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो टिफिन आप हर दिन अपने बच्चे को दे रहे हैं, वो कहीं उसकी सेहत के लिए नुकसानदायक तो नहीं ?

प्लास्टिक से बने टिफिन बॉक्स, में जब गर्म खाना रखा जाता है, तो उसमें से निकलने वाले केमिकल्स बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं।. यह सिर्फ एक मामूली चिंता नहीं, बल्कि बच्चों के हार्मोनल बैलेंस, पाचन तंत्र और यहां तक कि भविष्य की बीमारियों से जुड़ा हुआ विषय है|

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!