सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) को लगभग 10 फीसदी बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया, लेकिन रेलवे के लिए बजट आवंटन पिछले साल की तरह ही 2.55 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. यह रकम 2024-25 में भी 2.55 लाख करोड़ रुपये ही थी. बाजार को लग रहा थी कि रेलवे के लिए अधिक फंडिंग दी जाएगी. इससे इस सेक्टर की कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त राहत न मिलने के कारण निवेशकों ने रेलवे स्टॉक्स में बिकवाली शुरू हो गई,इन सब के बीच भारतीय रेलवे और ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी RITES Limited के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में लगभग 4 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस दौरान बाजार में गिरावट रही है. ये शेयर अभी 49 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है |
टॉप स्टोरी
ज़रूर पढ़ें


मकर संक्रांति तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कुल बंद..
January 8, 2026


इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की..!
January 8, 2026
