बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर लूट मची हैं. यह किस नियम के तहत 30 मिनट के बाद 100 रूपये वसुले जा रहे हैं पता नहीं हालंकि पर्ची पर अंकित तो हैं लेकिन यह कितना सही हैं?? रेलवे के संबंधित अफसरों को इस ओर ध्यान देने कि जरूरत हैं.

Author: Rajesh Sharma
.