राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर, सोनभद्र
एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों के लिए मनोरंजक, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिन्हें छात्रों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसे शिक्षकों अन्नू विल्सन, रागिनी पाठक, साजिया, सिस्टर सोफिया, सिस्टर किरण, सिस्टर गैब्रिएला, अनीता जोशी, वंदना, अनीमा, नम्रता, सिल्विया, प्रीति व टीम ने प्रस्तुत किया। विभिन्न धर्मग्रंथों के उद्धरणों के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ. विंसेंट परेरा, विद्यार्थी परिषद् एवं क्लास मॉनिटर्स ने पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिक्षक संतोष द्वारा बच्चों को समर्पित कविता-काव्यपाठ से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिसे आगे बढ़ाते हुए शिक्षिका अनीस रंजन ने ‘जहाँ ग़म भी न हों…’ गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति से वातावरण को संवेदना से भर दिया। इसके बाद नृत्य शिक्षिका बॉबी कुमारी के एकल नृत्य ने बच्चों को तालियों पर मजबूर कर दिया।

शिक्षक टाइटस क्रास्टा एवं शिक्षिका आराधना यादव ने युगलगीत प्रस्तुत कर माहौल में उत्साह भर दिया, वहीं शिक्षक अरुण मोहन ने गिटार की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया।
बच्चों की रुचि को देखते हुए तीन समूह नृत्य भी प्रस्तुत किए गए—
• ‘सूरज की बाहों में’ पर श्रद्धा, प्रीति, साजिया, सृष्टि, अश्वथी, जोसेफिन, लीडिया और सीमा की रंगारंग प्रस्तुति ने बच्चों को झूमने पर विवश कर दिया।
• दूसरे समूह में शिक्षिकाओं सजना, अंकिता, अनीस, रोजी, आराधना, आशा, डायना एवं शेफाली ने पंजाबी डांस प्रस्तुत किया।
• तीसरी समूह नृत्य प्रस्तुति बॉबी, ग्रेसी, रीनू, सुनीता, अंकिता, नम्रता, सिल्विया एवं अनीमा की टीम द्वारा दी गई, जिसे छात्रों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा हास्य-व्यंग्य नाटक ‘अ..इ..यो’, जिसमें शिक्षकों मायाराम, देवेंद्र, निजिन, जाकिर, श्रेयस, एंथोनी, आराधना, बॉबी, लीडिया, श्रद्धा, वंदना एवं रीनू लंगन ने अपनी भूमिकाओं से सभी को हंसा दिया। नाटक ने छात्रों को मोबाइल और सोशल मीडिया पर समय बर्बाद न करने का सकारात्मक संदेश दिया। नाटक का संयोजन संगीत शिक्षक टाइटस ने किया।
शिक्षक सीएस जोशी ने बाल दिवस पर जन्मे छात्रों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया। बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर डॉ. विंसेंट परेरा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पं. नेहरू बच्चों को राष्ट्र का भविष्य मानते थे, इसलिए शिक्षा के प्रति समर्पित रहकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. योगेंद्र तिवारी एवं रोशन प्रभु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी शिक्षकगण, शिक्षणेतर कर्मचारी तथा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Author: Rajesh Sharma
.






