IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया जनवरी 2023 में शुरू हुई थी, जब सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (Expression of Interest) जारी किया था. सरकार और LIC मिलकर IDBI Bank में 61 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसमें सरकार की 30.48 फीसदी और LIC की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है,वहीं 2025-26 के केंद्रीय बजट में विनिवेश और एसेट मोनेटाइजेशन से 47,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि IDBI Bank के लिए अभी कोई विशेष आवंटन नहीं किया गया है.
