वाराणसी। सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा ऑनलाइन भुगतान यानी डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने *बीएचयू अस्पताल में मरीज करते नगद भुगतान, डिजिटल पेमेंट सुविधा नहीं* शीर्षक से कतिपय मीडिया में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बताया कि प्रबंधक एचडीएफसी बैंक, ट्रामा सेंटर जिनके द्वारा नगद संकलन संचालित किया जाता है, द्वारा अवगत कराया गया है कि नगद संकलन के सभी काउंटर पर सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान के रूप में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर व पीओएस स्वीकार किया जाता है। उन्होंने उक्त समाचार को बेबुनियाद एवं निराधार बताते हुए इसे सर सुंदर लाल चिकित्सालय की छवि को धूमिल करने का एक दुष्प्रयास बताया।
