राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी क्लस्टर लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स दिनांक 11 , 12 अगस्त बालिका वर्ग एवं 18 ,19 अगस्त को बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं क्रमानुसार डीएवी परासी एवं डीएवी बीना में संपन्न हुई l जिसमें यू पी जोन डी से लगभग 1000 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने विजेता प्रतिभागियों को उनके मेडल और शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि मेडल और ट्रॉफी जीतने का यह एक दिन का प्रयास नहीं है, बल्कि अनवरत अभ्यास में लगे रहने का परिणाम है l खेलकूद की ट्राफी एवं मेडल देते हुए मैडम ने परीक्षा परिणाम में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन की अपेक्षा की तथा साथ-साथ जोनल से स्टेट लेवल में चयनित प्रतिभागियों की सराहना भी की l
प्रतियोगिताएं अंडर 14 ,17 एवं 19 ग्रुप में बालक एवं बालिका वर्ग से संपन्न कराई गईl जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, टेबल टेनिस तथा योगा आदि प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी l जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपना हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की lबालक, बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने जहां 6ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किए वहीं बालक, बालिका वर्ग से 55 सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा बनाया गया तथा साथ ही बालक बालिका वर्ग ने 108 गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार विजय का प्रदर्शन किया l
अंडर 14 बालक वर्ग से अनंत सिंह जहां बेस्ट एथलीट रहे वही अंदर 17 से रूपाली एवं नंदिनी ने वेस्ट एथलीट का खिताब जीताl तथा under -19 में दिव्या एवं रचना बेस्ट एथलीट रही l ओवरऑल एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर बालिका वर्ग ने जहां अपना कब्जा बनाया वहीं ओवरऑल रनर अप गेम्स एंड एथलेटिक्स की ट्रॉफी पर बालक, बालिका वर्ग ने अपना दबदबा बनाते हुए शानदार विजय हासिल की l
प्रतिभागियों की शानदार विजय पर प्रतिभागी सहित उनके कोच पी इ टी मिस अल्पना शर्मा एवं निखिल दत्ता का विशेष, सराहनीय योगदान रहा l
साथ ही साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के प्रतिभागियों में इंग्लिश डिक्लामेशन प्रतियोगिता एवं कक्षा नवी से लेकर 12वीं तक के प्रतिभागियों में डिबेट प्रतियोगिता संपन्न हुई lजिसमें कक्षा छठवीं से इन्टर हाउस डिक्लेमेशन कंपटीशन में अरविंदो हाउस से एमडी हमजा तीसरे स्थान पर रहे, वही दयानंद सदन से रूद्र चक्रवर्ती ने द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा विवेकानंद सदन से श्रुति कुमारी ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया lसाथ ही साथ कक्षा नवी से 12वीं डिबेट कंपटीशन में अनुष्का चतुर्वेदी विवेकानंद सदन से जहां तृतीय स्थान पर रही वहीं अखिल पांडे अरविंदो हाउस से द्वितीय स्थान पर रहे तथा सौरभ भगत ने श्रद्धानंद सदन से प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया lइंटर्जेक्टर में आदित्य कुमार दयानंद सदन से प्रथम स्थान पर रहे l
प्रतियोगिता सफल कराने में मंच संचालक ,निर्णायक एवं परिणाम संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही lकार्यक्रम सफल तथा सराहनीय रहा l

Author: Rajesh Sharma
.